

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आज दो फैसले लिए गए. पहले फैसले के मुताबिक सभी सांसदों की सैलरी में एक साल के लिए 30 फीसदी कटौती की गई है. दूसरे फैसले के अनुसार दो साल के लिए MPLAD फंड को खत्म कर दिया गया है. इस फंड का इस्तेमाल कोरोना वायरस से लड़ने में किया जाएगा. कोरोना से जंग में कैबिनेट के दो बड़े फैसलेसभी सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती2 सालों के लिए MPLAD खत्म किया गया.. वहीं राज्य सरकारों सेे भी बात भी की गई है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखतेे हुए राज्य में विधायकों निधि को निधि को भी कटौती करकेे क्यों ना इस फंड का उपयोग भी राज्य सरकार कोविड-19 के संक्रमण में खर्च करें… बहरहाल यह तो राज्यय सरकार कोबहरहाल यह तो राज्य सरकार को सोचना होगा कि वह ऐसा करती है या नहींं.. आनेेे वाले दिनों में हो सकता है कि राज्य सरकार भी इस तरह का कदम उठाएं..