मोबाइल ओपीडी पहुंची दिल्ली से देहरादून!


देहरादून के लिए सोमवार का दिन काफी राहत पहुंचाने वाला रहा.. आज देहरादून मेडिकल कॉलेज के लिए जहां 2 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वही दूसरी तरफ देहरादून मेडिकल कॉलेज को दिल्ली से चलकर देहरादून पहुंची मोबाइल ओपीडी कंटेनर.. इस कंटेनर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह पूरी तरह से ओपीडी रूम की तरह डिजाइन किया गया है जिसमें 2 डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था है इस मोबाइल ओपीडी कंटेनर में फ्लू से पीड़ित रोगियों को देखा जाएगा यह ओपीडी कंटेनर दूून अस्पताल के नए ओपीडी भवन के बाहर रखा गया है। अभी एक और कंटेनर आना बाकी है। इसे इंस्टॉल करने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। यहं कंटेनर कंप्यूटर कंपनी एचपी द्वारा दिया गया है।