जीरो टॉलरेंस की सरकार में पैसा नहीं रुपयों की गड्डी से हो रहा है भ्रष्टाचार…..
राजीव चावला/ रुद्रपुर।
रुद्रपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ ने आज जीरो टोलरेंस सरकार के नीति पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि जिले में तैनात अधिकारी 0 टॉलरेंस पर पलीता लगा रहे हैं।
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे तिलक राज बेहड़ ने आज मीडिया के माध्यम से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जीरो टॉलरेंस पर अधिकारियों के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और जीरो टॉलरेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है यही नहीं बेहड़ ने यह भी कहा कि पहले पैसों में भ्रष्टाचार अधिकारी किया करते थे अब रुपयों की गड्डी के दम पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।