रिपोर्ट अवनीश पाल
बिग ब्रेकिंग
देहरादून स्थित सुद्दोवाला जेल में नाबालिक के साथ दुराचार करने के आरोपी की हत्या से हड़कंप मच गया… उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है कि जेल के अंदर किसी की हत्या कर दी गई हो घटनाक्रम के बाद आला अधिकारी सभी जेल पहुंच गए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर हत्या के पीछे क्या है साजिश!
वहीं सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो कुछ दिन पूर्व जेल में बंद आरोपी ज्ञान चंद उर्फ मनोज निवासी भागलपुर बिहार का दूसरे कैदी आनंद से विगत 15 मार्च को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में ज्ञान बुरी तरह घायल हो गया था।तभी से उसका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था। आज बुधवार की सुबह उक्त आरोपी की मौत हो गई।