

देहरादून
राजधानी की मशहूर पल्टन बाजार का दुकानदार निकला कोरोना पॉजिटिव।
पॉजिटिव दुकानदार समेत आस पास की 4 अन्य दुकानों को किया गया शील।
पल्टन बाजार के दुकानदारों को जिलाधिकारी ने सोशियल डिस्टेंसिंग पालन न करने पर पहले ही दी थी हिदायत।
कॉन्टेक्ट रेसिंग के बाद कि जाएगी आगे की कार्रवाई।
एसडीएम सदर ने की उक्त कार्रवाई की पुष्टि।