देहरादून।।
रात्रि में राजपुर पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए शातिर चार चोर।।
बंद घर में घुस चोरी की वारदात को अंजाम दे हो रहे थे फरार।।
आईटी पार्क चौकी प्रभारी और गस्त कर रही चीता पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकी थी गाड़ी।।
चोर गाड़ी में रखे फ्रिज और पंखो के बारे में नही दे सके संतोषजनक जवाब।।
पुलिस पूछताछ में चारों युवकों ने ऑर्चिड पार्क कॉलोनी में चोरी की घटना को किया कबूल।।
पिकअप गाड़ी से एक फ्रिज और 6 पँखे किये बरामद।।
तीन आरोपी राजपुर और एक रायपुर का है रहने वाला।।
राजपुर थाना क्षेत्र के हेलीपेड के पास पकड़े गए थे चोर।।