LokJan Today(देहरादून):
राजभवन के सामने धरना पर बैठने वालों को पुलिस लेकर पहुँची कैंट कोतवाली।।
परिजनों के मुताबिक 2017 में हुई थी कर्मवीर आगरी की हत्या।।
महेश और प्रदीप पर षडयंत्र के तहत हत्या का था आरोप।।
हल्द्वानी पुलिस पर लगाया दबाव में कार्यवाही न करने का आरोप।।
CBI जांच की माँग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुँचे थे राजभवन।।
मुलाकात न होने पर गुस्साए परिजनों ने धरने पर बैठने का किया था प्रयास।।
मृतक की माता निर्मला आगरी के साथ पहुँचे थे RPI के अध्यक्ष गोपाल वनवासी।।
पूरे मामलें में दोषियों को सजा दिलाने के लिए कर रहे सीबीआई जाँच की माँग।।।