लोकजन टुडे : राजीव चावला: रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर। एक तरफ जहां किसान अपनी गेहूं की फसल को गोदामों की कमी के कारण खुले आमान के नीचे रखने को मजबूर है….वहीं दुसरी तरफ रूद्रपुर में नियम कानूनों को ताक पर रख कर राज्य भण्डारण निगम के एक गोदाम में कृषि उत्पादों के स्थान पर टीवी, फ्रिज और एसी जैसे इलेक्ट्रिकल समान रखने के लिए एक व्यापारी को लीज पर दे दिया गय़ा है….गेंहू,चावल और खाद जैसे कृषि उत्पादों को रखने के लिए बनाए गए इस गोदाम को राज्य भण्डारण निगम के एक अधिकारी की हठधर्मिता के कारण शहर के एक व्यापारी को इलेक्ट्रिकल समान रखने के लिए लीज पर दे दिय़ा गया है….और बीते कई वर्षों से राज्य भण्डारण निगम के इस गोदाम को शहर के ही एक व्यापारी द्वारा संचालित किया जा रहा है….
इस पूरे मामले पर जब हमने राज्य भण्डारण निगम के महाप्रबंधक से बात कि तो उन्होंने यह साफ कहां कि निगम के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए राज्य सरकार से निगम को कोई मदद नहीं मिलती है….इसलिए निगम की आय बढ़ाने के लिए गोदाम को कमशिर्यल प्रयोग के लिए शहर के एक व्यापारी को लीज पर दे दे दिया गया है….पर गोदमा में गैर कृषि उत्पाद रखने से संबंधित कोई भी दस्तावेज निगम के महांप्रबधक हमें नही दिखा पाए।