राशनकार्ड न होने के बावजूद उपलब्ध करवाया राशन: रेखा आर्य

Share your love

https://youtu.be/CkZNjkeEBa4

संवाददाता- सुभाष राणा

नई टिहरी|  रेखा आर्य राज्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 1 साल पर अनेक योजनाएं चलाई है, चाहे धारा 370 हो या राम मंदिर का मामला हो वह पूरा करके दिखाया चाहे तीन तलाक का मसला हो| राज्य मंत्री ने कहा कोरोना वायरस के दौरान मोदी सरकार ने लॉक डाउन करके बहुत लोगों की जान बचाई है जिसके कारण कोरोना संक्रमण ना फैले कितने ही पर वासियों को सरकार द्वारा उनके घरों में भेजा गया है तथा जनधन खाते पर ₹500 प्रतिमाह दिया गया है| उज्जवला गैस कनेक्शन के तहत गरीबों को गैस उपलब्ध कराई गई है जो गरीब दुकानदार है उनको भी मुआवजा देने की पहल सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे उनको भी राशन उपलब्ध कराया गया है मनरेगा के तहत प्रवासी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का बजट दिया गया है हर क्षेत्र हो चाहे सेवा निर्माण का पर्यटन का राज्य सरकार पर्यटन को लेकर गंभीर है उन्होंने कहा कि कोरोना का समय चल रहा अब करोना खात्मे की ओर जा रहा है जब तक आश्वस्त नहीं हो जाते की कोरोना का खतरा टल गया हो पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन शुरू होने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है जो जो नुकसान हुआ है पर्यटन क्षेत्र से जुड़े चाहे परिवहन हो होटल वाले हो उनका टैक्स माफ करने का काम मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है ।

प्रेस वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सुयाल भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष परमवीर पवार 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल घनसाली विधायक शक्ति लाल साह देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी प्रमुख जाखड़ीधार सुनीता देवी चंबा प्रमुख शिवानी बिष्ट पूर्व प्रमुख बेबी असवाल जिला महामंत्री गोविंद रावत उदय सिंह रावत सोहन सिंह चौहान सरोज बहुगुणा कुसुम चौहान आदि कई भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *