राशन किट घोटाला: बेहड़ के सवाल और ठुकराल की प्रशासन को नसीहत!

Share your love

बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और पूर्व विधायक तिलकराज बेहड़..

आखिर राशन घोटाले को लेकर सरकार मौन क्यों है, जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली सरकार आखिर क्यों चुप है.. क्यों चुप हैं डीएम सामाजिक कार्यकर्ता और क्यों चुप है व्यापारी नेता.. अगर राशन किट घोटाला हुआ ही नहीं तो जांच करवाने से परहेज क्यों?  यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो कई लोगों की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हैं जब विपक्ष ₹600 में उक्त राशन किट बनवाने के लिए तैयार है तो छोटे व्यापारियों से महंगी राशन किट लेना कहां तक सही है बहरहाल सवाल बहुत से हैं शासन प्रशासन जांच से बच रहा है अगर राशन घोटाला उजागर हुआ है तो निश्चित ही कोई ना कोई संरक्षण प्राप्त अधिकारी तो है जो पूरे मामले को दबाने में जुटा हुआ है लोकजन टुडे हर उस मामले को लेकर सवाल खड़ा करेगा जो जनता से जुड़े हुए हैं.. लेकिन एक बात तो बहुत अच्छी है कम से कम रुद्रपुर का विधायक अपनी आवाज बुलंद करने में कहीं पीछे नहीं हटता और खासकर तब जब जनता से जुड़े मुद्दे की बात हो इसी सिलसिले में आज लोक जन टुडे के कुमाऊं प्रभारी राजीव चावला ने विधायक जी से इस संदर्भ में बात की तो उनका कहना था प्रशासन को पारदर्शिता के साथ जनता के हित में काम करना चाहिए और जानिए उन्होंने क्या कहा… 

https://youtu.be/0mx7aKliXfk

आखिर विपक्ष भी कहां पीछे हटने वाला था आपस में धुर विरोधी पूर्व विधायक तिलकराज बेहड़ भी कहां पीछे हटने वाले थे इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने में तिलक राज बेहड़ भी प्रशासन की राशन खरीद पर सवाल खड़े कर रहे हैं… आइए जानते हैं उन्होंने लोकजन टुडे से क्या कहा..

https://youtu.be/jcsSlLyA_-4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *