एक बार फिर लोकजन टुडे की खबर का असर हुआ है लोकजन टुडे ने प्रमुखता से निकाली थी राशन घोटाले की खबर..


आखिरकार लोकजन टुडे की मुहिम कारगर हुई आज क्षेत्रीय विधायक ने भी उठाए थे लोकजन टुडे की खबर के समर्थन में सवाल.. पूर्व विधायक तिलकराज बेहड़ ने भी प्रशासन की कार्यवाही पर साधा था निशाना… मनमर्जी करोड़ों रुपए का काम छोटे व्यापारियों को सौंपा गया था… लोकजन टुडे की मुहिम के बाद प्रशासन ने आँखे खोली.. कराया गया सार्वजनिक टेंडर… पूर्व विधायक तिलकराज बेहड़ ने लगाया था आरोप, मूल्य से अधिक रेटों पर ली जा रही थी राशन किट… लोक जन टुडे ने उठाया था अब प्रमुखता से मुद्दा… लोकेशन टुडे की खबर का हुआ बड़ा असर और आज प्रशासन ने निकाल दिया टेंडर… बधाई हो आप सभी पाठकों को… जिनके समर्थन के कारण प्रशासन को निकालना पड़ा टेंडर..


राशन किट घोटाला: बेहड़ के सवाल और ठुकराल की प्रशासन को नसीहत!