

रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग के दो कर्मचारियों को भी प्रशासन के द्वारा होम क्वारनटाइन किया गया है।
ऊधम सिंह नगर जनपद में तैनात एनएचआई के दो अधिकारियों को अपने घर से वापस लौटने पर होम क्वारनटाइन किया गया है हरिद्वार जनपद के रुड़की से एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर अक्षत विश्नोई जब रुद्रपुर पहुंचे तो उनको होम क्वारनटाइन करने के आदेश जारी किया गया, इसके साथ ही निशांत त्रिपाठी साइट इंजीनियर एनएचएआई को भी नोएडा से रुद्रपुर पहुंचने पर होम क्वार्ण्टाइन किया गया है।
लगातार बाहर से आने वाले लोगों पर उधम सिंह नगर के जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी और पैनी नजर रखी जा रही है जो भी आ रहा है पहले उसको क्वारनटाइन किया जा रहा है और उसके बाद ही उसको ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है।