

सुशील कुमार झा
विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शानिवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा में पौधे लगाए गए। इस दौरान पर्यावरण की महत्ता बताते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लंढौरा के पदाधिकारी , नवनीत , अंकुर, पीयूष ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है। केंद्र के परिसर में नीम, बरगद, अमरूद, अशोक , पीपल आदि पेड़ लगाए गए है । शारीरिक प्रमुख शुभम यादव ने कहा कि पौधरोपण प्रकृति की कृतज्ञता व्यक्त है। वही नगर संघचालक रामकुमार शर्मा ने केंद्र परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य, पर्यावरण की सुरक्षा एवं देश में पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण एवं उनका संरक्षण ही एकमात्र विकल्प है। नगर कार्यवाह बालेश्वर प्रजापति ने कहा कस्बे में कई स्थानों पर पौधे लगाए गए है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के लिये हमें पर्यावरण दिवस का इंतेज़ार नही करना चाहिए और पेड़ लगाकर उसका ख्याल रखना भी हमारी उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी हम अपने परिवार का ख्याल रखते है उन्होंने कहा पर्यावरण सुध ओर स्वच्छ रखने के लिये पेड़ लगाना बहुत जरूरी है ताकि आने वाले भविष्य को बेहतर सुध पर्यावरण मिल सके। इस मौके पर फार्मेसिस्ट हरिशंकर , अनिल, रणधीर आदि लोग मोजूद रहे।