लोकजन टुडे, देहरादून
रिपोर्ट:-करन सहगल
मई का पहला दिन उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर लेकर आया है | आज राजधानी देहरादून को रेड ज़ोन से बाहर कर दिया गया है |
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जॉन में आ गया है| रेड से ऑरेंज ज़ोन में लाने के लिए दून जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सिटी पुलिस की अहम् भूमिका रही है | हरिद्वार अभी भी रेड ज़ोन में ही है | राज्य के बाकी जिले ग्रीन ज़ोन में हैं |
ऑरेंज ज़ोन में आने के बाद सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन्स का इंतज़ार है |

