देहरादून।।
आसरोड़ी पर तैनात राज्य कर अधिकारी गिरफ्तार।।
अनिल कुमार आसरोड़ी पोस्ट पर राज्य कर अधिकारी के पद पर थे तैनात।।
लेनदेन करवाने वाला मेरठ निवासी अजय कुमार भी गिरफ्तार।।
माल से लदे ट्रक को छोड़ने की एवज में ली थी रिश्वत।।
हरियाणा के व्यापारी से बैंक खाते में डलवाई थी रिश्वत की रकम।।
29 हजार 500 रुपए की ली थी रिश्वत।।।
विजिलेंस की जाँच में रिश्वत लेने की हुई पुष्टि।।