LokJan Today(देहरादून):
रिस्वत लेने के आरोप में दो सिपाहियों पर गिरी गाज।।
DIG देहरादून अरुण मोहन जोशी ने किया तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर।।
विकासनगर कोतवाली में तैनात थे सिपाही प्रदीप और रमेश रावत।।
बरोटीवाला में चेकिंग के नाम पर धमकी दे पीड़ित से ली थी 500 रुपये की रिस्वत।।
DIG के आदेशों पर विकासनगर कोतवाली में दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।।
सहसपुर निवासी करम सिंह ने DIG अरुण मोहन जोशी से की थी शिकायत।।।