रुद्रपुर से लगी सभी यूपी की सीमाओं को किया गया सील…..
रुद्रपुर। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते और उत्तराखंड में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए रुद्रपुर क्षेत्र से लगी सभी यूपी की सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति उधम सिंह नगर जनपद में प्रवेश न कर सके।
बीते कुछ दिनों से लगातार उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है जिसके मद्देनजर लोकजन टुडे संवाददाता से बातचीत में रुद्रपुर कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि रुद्रपुर से लगी सभी मुख्य और अन्य सड़कों को सील कर दिया गया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति रुद्रपुर में प्रवेश न कर सके।