एक बार फिर देहरादून जिले को रेड जोन की श्रेणी में रखा गया है.. कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड मदन कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि देहरादून में अभी रेड जोन की स्थिति बनी रहेगी केंद्र द्वारा दी गई छूट के अनुसार अभी देहरादून में रियायत कम दी जाएगी.. वहीं सूत्रों के अनुसार कल रात को अचानक आए देहरादून निवासी पॉजिटिव इंटर्न डॉक्टर जो एम्स में कार्यरत है के आने के बाद से हड़कंप मच गया है माना यह जा रहा है कि इंटर्न डॉक्टर नैनीताल निवासी उक्त महिला के संपर्क में आने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई.. उक्त एंटन महिला डॉक्टर की ट्रैक रिकॉर्ड जांच की जा रही है कि वह किन किन लोगों के संपर्क में आई है…

