



लोकजन टुडे, देहरादून: जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी की जंग में डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी और पुलिस फ्रंट लाइन में तैनात होकर जान की बाजी लगाने से भी पीछे नही हट रही है, तो वहीं आर0 टी0ओ0 विभाग भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी शिद्दत के साथ निभा रहा है और रोजाना BS-4 गाड़ियों के पंजीकरण का कार्य कर रहा है | देहरादून आरटीओ दफ्तर में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है ताकि कोरोना महामारी की इस जंग को हर हाल में जीता जा सके | संभागीय परिवहन अधिकारी श्री द्वारका प्रसाद बताते है कि दफ्तर में आये दिन दर्जनों लोग बाहर से आते है जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है इसीलिए उनके द्वारा मास्क हांथो में ग्लवज़ और दफ्तर को बार बार सैनिटाइज भी करवाया जाता है ताकि कर्मचारियों के साथ साथ आने जाने वाले लोग भी सुरक्षित रहे | श्री द्वारका प्रसाद जी के अनुसार अभी तक 385 गाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है तथा 30 अप्रैल तक ऎसी समस्त गाड़ियों का पंजीकरण कर दिया जाएगा ।