उत्तराखंड…
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन के उल्लंघन में हो रहे मुकदमे।।
मंगलवार को सूबे में 64 मुकदमे किए गए दर्ज 275 गिरफ्तार।।
लॉक डाउन के पहले दिन से अब तक कुल 1011 मुकदमें हुए दर्ज।।
सभी मुकदमों में 4177 अभियुक्तों की हो चुकी गिरफ्तारी।।
एमवी एक्ट में 12582 गाड़ियों के किये गए चालान।।
3390 गाड़ियों को किया गया सीज।।
चालानी कार्यवाही में 57 लाख से ज्यादा का संयोजन शुल्क की हुई वसूली।।