लोकजन टुडे, सहारनपुर
रिपोर्ट – सैयद मशकूर
कई दिनों से शिकायत के चलते एसएसपी दिनेश कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम बना छापा मारकर वायरलेस डिपार्टमेंट के हेड ऑपरेटर व उसके एक अन्य प्राइवेट साथी को थाना सदर बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के हकीकत नगर का है जहां से कई दिनों से सूचना मिलने को लेकर सीओ सिटी प्रथम रजनीश उपाध्याय की डिवेलप टीम व थाना सदर बाजार पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर वायरलेस डिपार्टमेंट के हेड ऑपरेटर को व एक अन्य प्राइवेट साथी को 3 पेटी अवैध पंजाब मार का शराब के साथ किया गिरफ्तार
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि कई दिनों से मिल रही शिकायतों के आधार पर सीओ सिटी प्रथम के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा एक मकान पर छापा मार एएसआई समेत एक अन्य व्यक्ति को पंजाब मेल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जो यह दोनों बेच भी रहे थे और पिला भी रहे थे, मौके पर मिली शराब के आधार पर फरद बनाया गया है, एफआईआर लिख ली गयीं है और दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है
https://youtu.be/urEtvLBqs84