ब्रेकिंग् न्यूज़ हरिद्वार


लॉक डाउन के चलते भी दिल्ली से हरिद्वार पंहुचा लगभग 20 लोगो का दल। सभी नेपाली मूल के…
सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी के अम्बेडगर चौक लॉक डाउन के समय बनी पुलिस पिकेट पर पुलिस को मिले नेपाली मूल के लोग।
3 दिन से पैदल चलकर पहुंचे हरिद्वार ! हरिद्वार के रास्ते नेपाल जा रहे थे सभी !
सूचना पर पहुची सी ओ पूर्णिमा गर्ग ने नेपालियों से पूछ ताछ कर बुलाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ।
नेपालियों का कहना है लॉक डाउन के चलते नही मिली थी जाने की एंट्री पुलिस से छुप कर पंहुचे हरिद्वार ।
दिल्ली से उत्तराखण्ड हरिद्वार तक न जाने कितने पुलिस बेरिकेट लगे होगे।
हजारों की संख्या में रास्तों में सुरक्षा कर्मी पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे है।
बॉर्डर ब्लॉक कर दिए गए। है। बावजूद इसके ये 20 लोग आखिर कैसे सभी सुरक्षाकर्मियो को पार कर यहाँ तक पहुंचे है। ये भी एक सवाल खड़ा होता है।