लॉक डाउन के बाद प्रवासी मजदूरों की बढ़ोतरी!

Share your love

 लोकजन टुडे,  लक्सर

रिपोर्ट प्रवीण सैनी

लक्सर में लॉक डाउन का 8 वे दिन भी नही हो पाई प्रवासी मजदूरों की संख्याओं में कमी उत्तराखंड में 31 तारीख  को होना था परिवहनों का संचालन लेकिन ग्रह मंत्रालय के आदेश के बाद परिवहन संचालन के आदेश वापस होने के बाद अब एक बार फिर प्रवासी मजदूरों ने अपने घरो में जाने की आस छोड़ दी लेकिन इसके बाद भी प्रवासी अपनी हिमत नही हार रहे हैं पैदल ही सेकड़ो हजारों मील चल कर अपने घरों में जाने को मजबूर है एक तरफ तो पूरे भारत मे कोरोना संक्रमण की इस माह मेरी में हर कोई परेशानियो को झेलता नजर आ रहा है इसमें प्रवासी मजदूर हो या किसान हर कोई अपनी किसी ना किसी समस्या से परेशान है..

अवनीश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक लक्सर

https://youtu.be/PmtiBvSlJDo

जब इस सम्बंध में लक्सर सी ओ अविनाश वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया किसी भी मजदूर को कही जाने की आवश्यकता नही है जो जहा है वही रहे उसके लिए हर सम्भव मदद की जा रही है
लेकिन इसके बावजूद भी प्रवासी मजदूर अपना मन महोने को तैयार नही है इनको तो बस एक ही लगन लगी है वो है उनको अपने घरों में जाने की…

https://youtu.be/pNETE2Dbft0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *