इस कठिन समय में होम डिलीवरी करने के लिये और लोगों को निःशुल्क राशन पहुंचाने की परमिशन लेने के लिये पटेल नगर थाने में लोगों का जमावड़ा लगा रहा । पुलिस ने सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को कतार में लगवाकर लाइसेंस प्रदान किये। एस .एस .आई भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि कुछ लोगों ने सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए लाइसेंस तो बनवा लिए पर ज़रूरत पड़ने पर कुछ ने फोन नहीं उठाए और कुछ ने अगले दिन पर बात टाल दी । इसीलिए पुलिस ने सेवा करने वालों की एक सूची तैयार की है जिन्हें अलग अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। साथ ही उन्होंने हर क्षेत्र के लिये पुलिस की टीम नियुक्त करी है जो इन लोगों के साथ जाकर सामान वितरित करने में इनकी मदद कर सके । साथ ही पुलिस ने जरूरतमंदों को गैस सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए । एस एस आई ने यह भी बताया कि जो लोग अपने घर से कई किलोमीटर दूर आये हुए हैं, उन्हें अपने घर पहुंचवाने में पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।