सोशल डिस्टेंस को लेकर कल लोकजन टुडे ने प्रमुखता से चलाई थी खबर रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कैसे बांटा था राशन… लोक जन टुडे ने दिखाया था राशन लेने के लिए लोगों ने किस हद तक सोशल डिस्टेंस की खिल्ली उड़ाई… जबकि देश के प्रधानमंत्री लोगों से कई बार कह चुके हैं कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करे बगैर कुरौना लड़ाई से निजात नहीं पाई जा सकती… आज इसी खबर के बाद रुद्रपुर पुलिस ने विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है…