लोकजन टुडे: तनुज वालिया: हरिद्वारः सिडकुल थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्षेत्र के कब्रिस्तान में मिला था अज्ञात व्यक्ति का शव। टाइल से पीट-पीटकर की गई थी युवक की हत्या मृतक के पास से मिले थे नशीले इंजेक्शन और मोमबत्ती पुलिस के अनुसार मोमबत्ती बुझाने को लेकर हुआ था विवाद मृतक की पहचान अनिल कुमार निवासी शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई पुलिस ने हत्या के आरोप में विकास निवासी रावली महदूद को किया गिरफ्तार