

रिपोर्ट अवनीश पाल
देहरादून।।
स्कूल प्रबंधन उड़ा रहे जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां।।
लॉक डाउन में बार बार परिजनों को भेज रहे फीस जमा करने का मैसेज।।
DM आशीष कुमार श्रीवास्तव के पास पहुँची परिजनों की कई शिकायतें।।
जिलाधिकारी ने मिल रही शिकायतों का लिया संज्ञान।।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को किया गया निर्देशित।।
सभी स्कूल प्रबंधनों को आदेशों से करवाया जाए अवगत,अन्यथा होगी कार्यवाही।।
सक्षम लोग अपनी मर्जी से कर सकते है फीस जमा।।DM
लॉक डाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों पर न बनाया जाए फीस का दबाव।।DM
अब अगर स्कूलों की तरफ से परिजनों को भेजे गए लेटर तो होगी कार्यवाही।।DM
DM ने कहा कि आपदा अधिनियम के तहत मनमानी करने वाले स्कूलों पर प्रशासन लेगा एक्शन।।