देहरादून में कल से पुस्तकों की दुकानें ओर पंखे की दुकानों को सुबह 7 बजे से 1 बजे तज खुलने की अनुमति दे दी गयी है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून ने जानकारी देते हुए कहा आज इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कल से नगर निगम देहरादून क्षेत्र में जो भी फैक्ट्रियां है उनके वर्कर उसी स्थान पर मौजूद है वो फैक्ट्रियां ओर ऐसी ही बुल्ड़िंगो का काम सुरु किया जाएगा । यंहा आप को बतादे पहले पुस्तको की दुकानें और पंखे की दुकानों को होम डिलीवरी करने की अनुमति थी।