उधम सिंह नगर जनपद में लॉकडाउन का असर बेअसर,
प्रशासन की लाख शक्ति के बाद भी नहीं फॉलो हो रहा है सोशल डिस्टेंस।
राजीव / ऊधमसिंह नगर।
ऊधमसिंह नगर। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है। कोई खाद्य सामग्री स्टॉक करने में जुटा है तो कोई जरूरत से अधिक सब्जी खरीद रहा है। इसी कड़ी में बाजपुर, सितारगंज, खटीमा, काशीपुर और रुद्रपुर समेत अन्य इलाकों में लोग इस संक्रमण के बावजूद सोशल डिस्टेंस के आदेश को फॉलो नहीं कर रहे हैं कुछ लोग तो बिना मास्क लगाए ही बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं, विधानसभा के नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में सुबह 6 बजे से ही गैस लेने के लिए भीड़ लग गई। वहां इतनी भीड़ जुट गई कि लोगों को न तो कोरोना वायरस का डर लग रहा था और न ही प्रशासन का। इसमे पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली क्योंकि गैस वितरण पुलिस चौकी के ठीक सामने हो रहा था और लोग भीड़ जुटाए खड़े थे।
एक और लॉकडाउन यानी कर्फ्यू घोषित होने के बावजूद लोगों का इस तरह की लापरवाही और जमावड़ा कहीं ना कहीं केंद्र सरकार राज्य सरकार और जिला प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बन रहा है।