वीडियो देखिये: राशन किट में तेल घोटाला, हो सकता है बड़ा!

Share your love

किच्छा। उधम सिंह नगर जनपद में राहत राशन किट राहत नहीं बल्कि मुसीबत बनती दिखाई दे रही है जहां एक और रुद्रपुर में राहत राशन कार्ड घोटाला थमा नहीं और दूसरी ओर भाजपा नेता पर राहत राशन किट में धांधली करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में भी राहत राशन किट में दो पैकेट रिफाइंड की जगह 1 रिफाइंड का पैकेट देने का मामला सामने आया है।

फ़ाइल फोटो

कोविड 19 जैसी महामारी के दौरान जरूरतमंदों को किच्छा क्षेत्र में मुख्यमंत्री राहत राशन किट लगभग आधे शहर के वार्डों में बांटी जा चुकी है लेकिन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि राहत राशन किट के साथ मिलने वाले 2 रिफाइंड के पैकेट की जगह 1 रिफाइंड का पैकेट ही दिया जा रहा है,

मामला आज किच्छा के वार्ड नंबर 9 में तब प्रकाश में आया जब वहां भी प्रत्येक वार्ड की तरह ही लोगों को राहत राशन किट के साथ एक पैकेट रिफाइंड दे रहे थे जिसके बाद लोगों ने शिकायत की और फिर राहत राशन कार्ड बांटने वाले पटवारी अशोक समेत अन्य कर्मचारियों ने गलती मानी और लोगों को बुलाकर एक-एक और रिफाइंड का पैकेट दिया गया।

वहीं इस पूरे मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर संजीव कुमार सिंह ने भी प्रशासन के द्वारा बरती जा रही इस तरह की लापरवाही पर कई सवाल खड़े किए हैं इसके साथ ही मुख्यमंत्री से अपील भी की है कि इस पूरे मामले की जांच करा कर ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसे आपातकाल में राहत पहुंचाने की जगह जरूरतमंदों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम किच्छा विवेक प्रकाश से लोकजन टुडे संवाददाता राजीव चावला ने बात की तो उन्होंने बताया कि राहत राशन किट में 1 पैकेट कम रिफाइंड देने की शिकायत उन तक पहुंची है और वह इस पूरे मामले की जांच करा रहे हैं और राहत किट बांटने वाले अधिकारियों कर्मचारियों से जानकारी ली जा रही है जिसकी भी लापरवाही इसमें सामने आएगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

https://youtu.be/3RMgp-IolcI

https://youtu.be/GjvQov6aUVc

https://youtu.be/3d8vUPjHm7Q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *