काशीपुर। हर बार अपनी फिसलती जुबान से सुर्खियों में रहने वाले काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा एक बार फिर चर्चाओं में है। पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को इन्टरव्यू देते हुए हरभजन सिंह चीमा ने इस बार तो हद ही कर दी और बिना जानकारी के ही एसे बोल बोल दिये जिससे उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। जी हां काशीपुर विधायक चीमा के अनुसार देश में लाकडाउन मुख्यमंत्री ने लगाया है। और उनके द्वारा लगाये गये लाकडाउन का पालन होना चाहिए। जी हां विधायक जी के अनुसार पुरे देश में लाकडाउन मुख्यमंत्री ने लगाया है। ये सुनकर शायद आप भी चौंक रहे होंगे। मगर ये हम नहीं माननीय काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ही कह रहे हैं। इसमे हैरानी वाली बात नहीं। क्योकि इससे पहले भी विधायक चीमा इस तरह से कई बार एसे बयान दे चुके है, जिससे उनकी कई बार किरकिरी हुई है। बावजूद इसके अतिउत्साह में बिधायक जी कब क्या बोल जाए कुछ पता नहीं। इसे विधायक जी का अधूरा ज्ञान कहें या फिर फिसलती जुबान जो हर बार ही एसे बयान देकर खुद ही फंस जाते है। जबकि पुरा देश जानता है कि लाकडाउन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर लगाया गया है ना कि मुख्यमंत्रियों के। मुख्यमंत्रियों को सिर्फ लाकडाउन का अनुपालन करने का आदेश दिया गया है।