

रुद्रपुर में हुए राशन किट घोटाले में लोक जन टुडे ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए हर रोज इस राशन घोटाले को अलग अलग खुलासे किये,
जिसके लिए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री हिमांशु गावा ने लोकजन टुडे का धन्यवाद किया हिमांशु गाबा ने कहा कि लोकजन टुडे हमेशा प्रदेश में हुए घोटालों को उजागर करता है और सच्चाई लोगों के सामने लाता है..
वही दूसरी तरफ विजय फुटेला जो देवभूमि व्यापार मंदार के महा मंत्री थे ये वही शख्सियत है जिन्होंने इस घोटाले से नाराज होकर व्यापार मण्डल से इस्तीफ़ा दिया और लोकजन टुडे का इस ख़बर की बारीकियों में समर्थन किया.. लोकजन टुडे आप सभी का तह दिल से धन्यवाद करता है और आशा करता है कि आप लोग भविष्य में भी ऐसे ही अपना सानिध्य बनाये रखेंगे…