

हरिद्वार में ऊंची सड़क पर सुबह दो युवक सब्जी की पन्नी में छिपाकर शराब ले जाते हुए पकड़े गए। मामला तब खुला जब युवकों की स्कूटी की टक्कर किसी अन्य वाहन से हो गई और स्कूटी नीचे गिर गई। स्कूटी गिरते ही शराब की बोतलें सड़क पर गिरी और फूट गई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।