लॉकडाउन में किसानों पर दोहरी मार, सरकार से किसानों की गुहार, मदद करो सरकार
राहुल सक्सेना/ बाजपुर।
सुल्तानपुर पट्टी। लॉकडाउन में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। पहले बारिश मिर्च की फसल को चौपट कर रही थी । तो वही मंडी में मिर्चो का सही दाम नहीं मिल रहा है। हालात यह हैं कि किसान मिर्चो को 10 से 12 सौ प्रति कुंतल पर मिर्च बिक्री करने को विवश हैं। मंडी तक फसल पहुंचाने के लिए भी किसानों को अधिक खर्च करना पड़ रहा है। ओर मजदूरों से तुड़वाने का खर्च चार रुपये प्रति किलो देने पड़ रहा है। लेकिन मंडी तक पहुंचाने पर भी आढ़ती से उचित भाव नहीं मिलने से किसान परेशान हैं।
किसान संजय मोर्य, तुला राम मोर्य व सुनील मोर्य ने बताया कि लॉकडाउन लगने से हमारी मिर्चो पर बहुत असर पड़ा है । लॉक डाउन से पहले मिर्च का दाम 40 से 60 रुपये मिलता था लेकिन अब 10 से 12 सो रुपये प्रति कुन्तल मिल रहा है ।जिससे फसल में लगाई हुई लागत भी नही मिल पा रही है । उधर बारिश से खेतो में कई कुन्टल खराब हो गयी । जिससे खेती में लगा हुआ पैसा भी किसानों की जेब तक पैसा नही पहुँच पा रहा है । अभी तक सभी किसानों को कई लाखो का नुकसान हो चुका है ।