श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने निभाई जिम्मेदारी, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते, शहर के मुख्य चौराहे पर बांटे मास्क……

Share your love

*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने निभाई जिम्मेदारी, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते, शहर के मुख्य चौराहे पर बांटे मास्क*

रुद्रपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला कार्यकारिणी उधम सिंह नगर के द्वारा आज शहर के मुख्य चौराहे पर कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते हैं 500 मास्क स्थानीय पत्रकारों व स्थानीय लोगों को वितरित किए गए,

लगातार कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मास्क की हो रही कालाबाजारी के मद्देनजर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उधम सिंह नगर ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए स्थानीय लोगों व पत्रकारों बच्चों महिलाओं को मास्क वितरित किए ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सके।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने बताया कि लगातार मास्को की कालाबाजारी के मद्देनजर लोगों की जेब पर मास्क खरीदना काफी भारी पड़ रहा था जिसके चलते श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने स्थानीय लोगों को मास्क वितरित किये ताकि लोग कोरोना वायरस की चपेट में ना आये।
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक नाहिद खान, कमल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव योगेश शैली, सैयद नावेद, केपी गंगवार, सोमपाल कोली, अजय चड्ढा, करमजीत सिंह चाना, विशाल कोली, संदीप पांडे, बबलू पाल, शाह नूर अली, राजीव कुमार, मनीष कश्यप, समेत अन्य पत्रकार और स्थानीय लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *