संवाददाता-मुकेश बछेती
पौड़ी| जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की केस को देखते हुए अब श्रीनगर अस्पताल की कोविड 19 लैब को और ज्यादा मजबूत करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह धन सिंह रावत ने आदेश जारी कर दिए हैं| धन सिंह रावत ने बताया कि जिस तरह से जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं| इसको देखते हुए श्रीनगर स्थित कोविड19 लैब की वर्तमान स्थिति को और ज्यादा मजबूत करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं| अब तक इसमे 150 टेस्ट ही हर दिन किये जा सकते थे| मगर अब इसकी क्षमता को बढ़ाते हुए 200 टेस्ट करने का फैसला लिया गया है|
उन्होंने बताया कि अगर लैब में स्टाफ की कमी होती है तो उसको बढ़ाने के लिए भी यह राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं|उन्होंने कहा कि अब श्रीनगर स्थित लैब में 200 टेस्टिंग प्रतिदिन हो पाएगी। जिससे पेंडिंग पड़े हुए केसों का निस्तारण भी जल्द हो पाएगा। इससे यह भी लाभ होगा कि संक्रमित व्यक्ति की पहचान जल्द से जल्द होगी और संक्रमण फैलने पर रोक लगाई जा सकेगी।