रिपोर्ट: सैयद मशकूर
औसाफ़ गुड्डू व मोनिस रज़ा ने लोगों को समझाया कि ये लॉक डाउन उनकी जान की रक्षा के लिए किया गया है, इसका पालन करें
सहारनपुर।सहारनपुर लोलसभा क्षेत्र से सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के दामाद औसाफ़ गुड्डू और सांसद पुत्र मोनिस रज़ा ने नगर व देहात क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गए नौजवानों व लोगों को विभिन्न थानों से छुड़वाया और उनसे आइंदा गलती न करने को कहा। औसाफ़ गुड्डू ने कहा कि ये लॉक डाउन हमारे स्वास्थ्य को देखते हुए हमारी रक्षा के लिए लगाया गया है जिसका हमें पालन करना चाहिए। मोनिस रज़ा ने कहा कि नौजवानों को चाहिए कि वह घरों में रहे और सड़कों पर न निकलें। इस दौरान आकिल फ़ारूक़ एडवोकेट, कामिल फ़ारूक़ एडवोकेट, साकिब मिर्ज़ा , सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।