वन निगम में नौकरी दिलाने वालो के झांसे में ना आए हैं । सुरेश परिहार
राजीव चावला/ लोकजन टुडे/ रुद्रपुर
वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार की फेसबुक पोस्ट।
रुद्रपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार का एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सुरेश परिहार का साफ शब्दों में कहना है कि वन विकास निगम में होने वाली भर्ती को लेकर कुछ लोग लोगों को गुमराह करते हुए पैसों की मांग कर रहे हैं और निगम में नौकरी दिलाने की बात कह रहे हैं जिसको लेकर वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने सोशल मीडिया पर लोगों से इन जालसाजो के झांसे में ना आने की अपील की है।
वहीं वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई इस पोस्ट की लोगों के द्वारा काफी सराहना भी की जा रही है, लोगों का कहना है कि पहली बार किसी विभाग के अध्यक्ष के द्वारा सोशल मीडिया पर जालसाजी और नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने वालों से सावधान करने की पहल की गई है जिसका लोग स्वागत भी कर रहे हैं और वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार की इमानदारी के चर्चे भी जोरों पर हैं।