जनसुनवाई दिवस पर फरियादियों की कोई सुनने वाला नहीं, बेहड़ बोले यह कैसा जनसुनवाई दिवस…….
राजीव चावला, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर।
रुद्रपुर। किसानों की मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ ने *लोकजन टुडे* से खास बातचीत में कहा कि यह कैसी जन सुनवाई हो रही है जहां फरियादी तो है लेकिन उनकी बात सुनने वाले जिले के जिलाधिकारी अन्य अधिकारियों संग ही गायब है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देते वक्त *लोकजन टुडे संवाददाता राजीव चावला* से खास बातचीत में कहा कि यह कौन सा जनसुनवाई दिवस अधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा है जिसमें फरियादी तो आ रहे हैं लेकिन जिले के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी गायब हैं,
वही तिलक राज बेहड़ ने साफ तौर पर यह भी आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों को जनसुनवाई में जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए वह अधिकारी खुद तो गायब है लेकिन फरियादी अपनी फरियाद लेकर दूरदराज क्षेत्रों से जनसुनवाई दिवस में पहुंच रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।