

खबर शुरू करने से पहले हम सभी पाठकों को यह बता दें कि यह वायरल वीडियो कब का है कहां बना इन तमाम सब बातों की पुष्टि लोकजन टुडे बिल्कुल भी नहीं करता लेकिन इस कहानी में दो किरदार के नामों की पुष्टि हुई इसी के बाद हमारे कुमाऊं प्रभारी राजीव चावला ने उक्त दोनों व्यक्तियों से बात करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की उक्त दोनों ही व्यक्तियों ने इस वीडियो को 1 साल पुराना बताया और साथ ही साथ इस वायरल ऑडियो को साजिश करने का हिस्सा बताया बहराल सच्चाई क्या है यह तो एक जांच का विषय है चलिए बढ़ते हैं वायरल ऑडियो से जुड़ी कहानी पर…
मुन्ना भाई फ़िल्म की कहानी रुद्रपुर नगर के एक चिकित्सक के रूप में बिल्कुल सटीक बैठती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से रुद्रपुर के एक मशहूर डॉक्टर नारायण ट्रामा सेंटर के मालिक का ऑडियो क्लिप बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डॉ प्रदीप अदलखा गाली गलौज करते हुए सुनाई दे रहे हैं हालांकि लोकजन टुडे इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, क्योंकि यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है……
वही जब इस पूरे मामले पर लोकजन टुडे संवाददाता ने नारायण ट्रामा सेंटर के स्वामी डॉक्टर प्रदीप अदलखा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह ऑडियो 1 साल पुराना है और एक डॉक्टर के द्वारा षड्यंत्र किए जाने के चलते इस ऑडियो को वायरल किया जा रहा है जल्द इस मामले में डॉ प्रदीप अदलखा पुलिस कंप्लेंट करेंगे और उसके बाद सारी चीजें सामने आ जाएंगे….. ऑडियो सुनने से पहले यह जान ले इस ऑडियो में बहुत भद्दी भद्दी गालियां दी गई है कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही सुने इसमें हम किसी भी प्रकार से कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेते..