लोकजन टुडे, नई टिहरीः टिहरी सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं बहाल करने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने आज तीसरे दिन भी स्वामी राम तीर्थ परिसर में तालाबंदी की और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आज बुधवार को छात्र नेता करीब 11ः00 बजे परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने परिसर के प्रशासनिक कार्यालय और मुख्य गेट पर ताले जड़ दिए। इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उसके बाद छात्र गेट के अंदर धरने पर बैठ गए। वहीं दूसरी ओर छात्र नेता अछत बिजल्वाण का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है उनके समर्थन में छात्र धरने पर बैठे। इस मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं बहाल नहीं कर रहा है और कई बार ज्ञापन देने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके अलावा छात्रों की परिसर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निराकरण भी नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सजवाणण् सचिन सजवाणण् सुनीलण् राहुलण् विजय ण् राजेन्द्र आज मौजूद हैं।