लोकजन टुडे: तनुज वालिया: लक्सर: कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने लक्सर कोतवाली में जमकर हंगामा किया।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 26 अप्रैल की रात में सुल्तानपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने सेवादल के कार्यकर्ता शादाब के बेवजह गली गलौच ओर मारपीट की थी ।
इस बाबत 27 अप्रैल को शिकायत की गई थी लेकिन अधिकरीयो द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। जिसके चलते आज कार्यकर्ता लक्सर कोतवाली मे आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देने गए थे।
राजेश रस्तोगी का आरोप है कि लक्सर कोतवाली के पुलिसकर्मियो उनकी तहरीर लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद इस मामले में सीओ राजन सिंह से मुलाकात की ओर शिकायती पत्र सोपा।
सीओ ने मामले की जाँच कराकर करवाई करने का भरोसा दिया।