प्रवीण सैनी
फ़ाइल फोटो
लक्सर में सरकार के आदेश केवल कागजी घोड़ा बनकर रह गए हैं सरकार में कागजों में भले ही कितने ही आदेश किए हैं लेकिन लक्सर में प्रशासन किसी भी आदेश का पालन कराने में सक्षम दिखाई नहीं दे रहा है लक्सर में आम दुकानदार हो या फिर बैंक सभी के सामने लोगों की भीड़ का तांता लगा हुआ है सोशल डिस्टेंस का जो सरकारी आदेश है वह केवल कागजी घोड़ा बनकर रह गया है और तो और यहां तो खुद पुलिसकर्मी भी सोशल डिस्टेंस के इस आदेश का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं लक्सर पुलिस जो आम आदमी को एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों को नहीं गुजरने दे रही है वह खुद ही एक मोटरसाइकिल पर दो पुलिसकर्मी चल रहे हैं आप समझ सकते हैं कि जहां सरकारी आदेश का पालन कराने वाला पुलिस विभाग ही स्वयं उसकी अनदेखी कर रहा हो वहां आम आदमी इस आदेश का कितना पालन कर रहा होगा
वीओ 1 जब हमने सोशल डिस्टेंस के इस आदेश को लेकर लक्सर में आम आदमी से बात की तो उन्होंने कहा कि लक्सर मैं आदेश का का पालन होता कहीं दिखाई नहीं दे रहा है हर जगह भीड़ लगी है बैंक हो या आम दुकानदार की दुकान सभी पर भीड़ लगी हुई है कहीं कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है लक्सर में कोरोना वायरस जैसी महामारी को एक तरह से मजाक मान रहे हैं
लक्सर की कमान हाथ में थामे लक्सर उप जिलाधिकारी से इस मामले को लेकर बात की गई वह इस बात को मानने को तैयार नहीं है उनका कहना है कि लक्सर में सोशल डिस्टेंस का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है जबकि आप हमारे द्वारा भेजी गई तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी आदेश का कितना पालन हो रहा है