पंतनगर थाने की सिडकुल पुलिस ने बीते दिनों छतरपुर के माध्यमिक व प्राइमरी दोनों स्कूलों में हुई चोरी की घटनाओं का आज खुलासा किया जिसमें धर्मपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर स्कूल से हुए चोरी के सामान को भी बरामद कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया
सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद के चलते इस चोर का पता चल पाया जिस को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ माल बरामद किया।