हरिद्वार..
विश्व भर में फैली महामारी में एकजुट हुए समाजसेवी।।
अपने अपने स्तर पर लॉक डाउन में कर रहे जरूरतमंदों की मदद ।।
हरिद्वार की जनता की मदद को सामने आया स्वराज सेवा दल।।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने हरिद्वार के तीन गांवों को गोद लेने की कही बात।।
सरकारी राशन की दुकानों से भी घर घर राशन पहुंचाने की ली जिम्मेदारी।।
ताकि लॉक डाउन के दौरान दुकानों पर न लगे लोगों की भीड़।।
लोग घरों में रह कर लॉक डाउन का कर रहे सुरक्षित।।
स्वराज दल ने कहा तीनों गांव में नही होने देंगे खाद्य सामग्री की कमी।।
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी स्वराज दल ने की अपील।।
जिलाधिकारी और SSP हरिद्वार के सामने भी रखी अपनी बात।।