o
देहरादून।।
हाईटेक हुई दून की ट्रैफिक पुलिस।।
आम जनता की सहूलियत के लिए लांच की गई वेबसाइट।।
SP ट्रैफिक प्रकाश चंद्र के द्वारा किया गया शुभारंभ।।
पिछले लंबे समय से इस पर एसपी प्रकाश चंद्र कर रहे थे काम।।
दूनवासियों के लिए काफी मददगार साबित होगी ये वेबसाइट।।
एक क्लिक पर चालान के भुगतान से लेकर रोड सेफ्टी की मिलेगी हर जानकारी।।
शहर भर के रूट डाइवर्ट प्लान का भी मिलेगा हर अपडेट।।
अब घर बैठे ही जाम और रुट का आप कर सकते है चयन।।
वेबसाइट पर जुलूस,रोड कटिंग और बारात सहित अन्य की अनुमति के लिए भी कर सकेंगे आवेदन।।
सिर्फ दो दिनों में ही संबंधित अधिकारियों से बिना भागदौड़ किए मिल सकेगी अनुमति।।
ट्रैफिक नियमों में होने वाले बदलावों की भी मिलेगी हर अपडेट।।
इस पर करें क्लिक…
https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in