देहरादून।।
हाई कोर्ट के अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज।।
408 IPC की धारा में अधिवक्ता पर दर्ज हुआ मुकदमा।।।
अधिवक्ता सनप्रीत हाई कोर्ट में राजेश सूरी हत्या सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों में कर रहे थे पैरवी।।
बिना बताए वकालतनामा वापस लेने के चलते हाई कोर्ट ने खारिज किए रीटा सूरी के मुकदमें।।।
अधिवक्ता के पास उनके हस्ताक्षर किए सैकडों कोरे कागज भी मौजूद हो सकता है गलत इस्तेमाल.. रीटा सूरी
अधिवक्ता पर लगाया विपक्षियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप।।
अधिवक्ता के खिलाफ उत्तराखण्ड बार एसोसिएसन में भी की गई शिकायत..रीटा सूरी
रीटा सूरी की शिकायत पर शहर कोतवाली में अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा।।।
कोतवाली पुलिस मामलें की जाँच में जुटी।।।