रिपोर्ट: कार्तिक बिष्ट
रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज व कुंडेश्वरी पुलिस ने देर रात्रि में कोसी नदी के जुड़का क्षेत्र में संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक जेसीबी तीन डंपर व एक दस टायरा डंपर और एक बाइक फील्डर को अवैध खनन करते हुए पकड़कर सीज कर दिया।
बताते चले कि जुड़का क्षेत्र में कई समय से अवैध खनन की सूचना आ रही थी, जिसके लिए वन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर यह कार्यवाही की गई। इस संयुक्त अभियान में रामनगर वनक्षेत्राधिकारी हरेन्द्र रावत,सेक्शन इंचार्ज खीम सिंह अधिकारी वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम व कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज आदि लोग सम्मिलित थे।