Your browser does not support the video tag.


लोकजन टुडे, चमोली। कर्णप्रयाग—ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ के पास एक टैंकर अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में जा गिरा। इस हादसे में चालक और हेेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, नारायणबगड़ के स्थानीय लोग तड़के कर्णप्रयाग—थराली हाईवे पर टहलने गए, तो उन्होंने मौणाछिड़ा के पास पिंडर नदी में एक टैंकर को गिरा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोग जब रेस्क्यू के लिए वहां पहुंचे तब तक टैंकर सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी।
वाहन कर्णप्रयाग से कोलतार लेकर सीमा सड़क संगठन के मींग गदेरा स्थित हॉटमिक्स प्लॉट में जा रहा था। थाना थराली प्रभारी सुभाष जखमोला ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहन सिंह पु्त्र रतन सिंह (33) निवासी गढीमनसुख, थाना माठ, जिला मथुरा और नितिन पुत्र गुल्लू (28) निवासी नारायण पुर, थाना धौलाना, जिला गाजियाबाद मृतक के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर कई बार पहले भी दुर्घटना हो चुकी है। परंतु सीमा सड़क संगठन यहां पर चौड़ीकरण का कार्य नहीं कर रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here