सीएम साहब आपकी भोली भली जनता को कैसे लुटा जा रहा है इस ARTO कार्यालय में देखिये और सुनिए

Share your love

https://youtu.be/YQG5BMy5Gug

एआरटीओ विभाग के खिलाफ लोकजन टुडे की मुहिम से जुड़े कई परेशान उपभोक्ता।

राजीव चावला/ लोकजन टुडे/ ऊधमसिंहनगर।

रुद्रपुर। एआरटीओ कार्यालय की पहली खबर के बाद लोगो का दर्द आया सामने,
अब तक दर्जनों लोगों ने अपनी पीड़ा रखी लोकजन टुडे के सामने,
जल्द एक-एक कर रखेंगे परेशान लोगो की शिकायत की खबर शासन और सरकार के सामने।

आज एक और कारनामा सामने आया है, जहा उपभोक्ता के द्वारा रोड टेक्स जमा करना भी सज़ा बन गई।

आइये आपको मामला समझाते है,
रुद्रपुर के बाधवा ट्रांसपोर्ट के स्वामी मनमोहन बाधवा ने लोकजन टुडे ब्यूरो राजीव चावला को बताया कि अक्टूबर 2018 में उनके ट्रक का रोड टैक्स खत्म हो गया था जिसके बाद सितारगंज में एआरटीओ ने उनका ट्रक पकड़कर सीज़ कर दिया और रोड टैक्स भर कर रसीद देने पर छोड़ने की बात कही।

इस पर मनमोहन बाधवा ने जब अपने 2 ट्रको का रोड टैक्स जमा कराने एआरटीओ कार्यालय पहुचे तो, विभागीय लापरवाही तो देखिए 2 ट्रको का रोड टैक्स 1 लाख 20 हजार के करीब का टैक्स 1 ट्रक का काट दिया,
मनमोहन बाधवा ने जब इसकी शिकायत की तो उन्हें बताया कि गलती से हो गया और आप एप्लिकेशन दो तो ठीक कर देंगे,
साथ ही मनमोहन से रोड टैक्स की रसीद तक ले ली गई वापसी,

अक्टूबर 2018 से अब तक मनमोहन बाधवा चक्कर भी लगा रहे है और सिफारिश भी करा रहे है लेकिन विभाग के कान के नीचे ज़ू तक नही रेंगी।

वही जब ट्रांसपोर्टर मनमोहम बाधवा एआरटीओ पूजा नयाल से भी मिलकर शिकायत की तो भी मामले का निस्तारण नही हुआ, और बाधवा ने थक हार कर हिम्मत छोड़ दी, आखिर क्यों अधिकारी जिले में जन समस्याओं के लिए है या मनमानी के लिए।
यह तस्वीर साफ नही हो पा रही है। क्या उच्च अधिकारी , शासन या सरकार इस तस्वीर को साफ कर पाएंगे, या विभाग में काम कराने आने वाले उपभोक्ताओं को राहत दे या दिला पाएंगे,

सवाल यह उठता है कि जब 2 ट्रको का रोड टैक्स जमा करने पहुचे तो आखिर क्यों एक ही में पूरा टेक्स जमा कर दिया गया,
अगर एक मे कर भी दिया तो उसकी रसीद क्यों नही दी गई।

वही मनमोहम बाधवा ने लोकजन के कैमरे पर यह भी बताया है कि रोड टैक्स से अतिरिक्त पैसो को विभाग डकारने की फिराक में था, जो नियमविरुद्ध है।

जब हमने भी इस शिकायत से सम्बंधित जानकारी एआरटीओ पूजा नयाल को फोन किया तो दोनों बार एआरटीओ साहिबा ने फोन नही उठाया।
और ना ही मेसेज का जबाब दिया।

कल फिर एक नए मुद्दे के साथ, एआरटीओ विभाग से होगा सवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *